खंडवा में निकला गोगादेव नवमी का जुलूस: झांकियों में दादा दरबार के मॉडल ने लुभाया; चल समारोह में शामिल अमित जैन को जेल भेजा – Khandwa News

खंडवा में निकला गोगादेव नवमी का जुलूस:  झांकियों में दादा दरबार के मॉडल ने लुभाया; चल समारोह में शामिल अमित जैन को जेल भेजा – Khandwa News



खंडवा में श्रीवीर गोगादेव चौहान की नवमी पर रविवार रात में छड़ियों (निशान) का चल समारोह निकाला गया। छड़ियों के 17 से 20 फीट तक के सेहरे में भगवान विष्णु, भारत माता, श्री दादाजी मंदिर और श्री गोगादेवजी की आकर्षक झांकियां बनाई गई।

.

रात में तेज बारिश के बीच समाजजन निकले। इधर, जुलूस में शामिल हुए महादेव गढ़ के अमित जैन को पुलिस ने शांतिभंग के मामले में जेल भेज दिया।

बरसते पानी में झूमे युवा

जानकारी के अनुसार, शाम 7:30 बजे गांधीनगर से शुरू हुआ जुलूस मोघट रोड और इमलीपुरा होते हुए बड़ाबम क्षेत्र पहुंचा, जहां शाम 9:15 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। लेकिन, बारिश ने श्रद्धालुओं का उत्साह नहीं घटाया, बल्कि युवा बरसते पानी में झूमते हुए शामिल रहे।

इस जुलूस का मार्ग केवलराम पंप चौराहे तक था, जहाँ घासपुरा, सिंघाड़ तलाई और 16‑खोली क्षेत्रों से जुड़ी छड़ियां भी शामिल हुईं। देर रात मुख्य समारोह स्थल श्री गोगादेव मंदिर के पास सभी छड़ियाँ निगम तिराहा, मेडिकल चौक, शिवाजी चौक होते हुए दूध तलाई पहुँचा कर शोभा यात्रा का समापन हुआ।

रास्ते में केवलराम चौराहा, बांबे बाजार, घंटाघर, नगर निगम सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं ने छड़ियों का गरिमापूर्ण स्वागत किया।

महादेवगढ़ से जुड़े अमित जैन को शांतिभंग के आरोप में जेल भेजा

महादेवगढ़ से जुड़े स्थानीय व्यक्ति अमित जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। डीआईजी ने बताया कि रविवार गोगा देव जुलूस में शामिल होने के दौरान अमित जैन मोघट रोड के पास हिन्दू-बहुल क्षेत्रों से होते हुए जा रहा था।

आयोजक और पुलिस दोनों ने उसे जुलूस से बाहर निकलने का आग्रह किया, लेकिन जब वह नहीं माना और वहां सांप्रदायिक अपमानजनक बातें करता देखा गया, तो पुलिस ने शांति भंग का मामला दर्ज कर उसी समय उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि, इससे पहले कलेक्टर ने उसे जिलाबदर किया था, जिसे हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को रद्द कर दिया था।



Source link