खाद के लिए महिलाएं और लड़कियां लगी कतार में: बैढ़न के कचनी गोदाम में सुबह 6 बजे से लाइन, दोपहर तक नहीं मिली खाद – Singrauli News

खाद के लिए महिलाएं और लड़कियां लगी कतार में:  बैढ़न के कचनी गोदाम में सुबह 6 बजे से लाइन, दोपहर तक नहीं मिली खाद – Singrauli News


सिंगरौली जिले के बैढ़न में स्थित खाद गोदाम में सोमवार को हजारों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसाने परिवार की महिलाएं और लड़कियां भी कतार में लगी हैं।

.

जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी के बाद किसान बड़ी संख्या में खाद लेने पहुंचे। किसान कमलेश चौबे ने बताया कि वह सुबह 5:30 बजे से लाइन में खड़े हैं। शुक्रवार को भी वह खाद लेने आए थे, लेकिन नहीं मिल पाई।

उपायुक्त सहकारिता पीके मिश्रा के अनुसार, जिले में खरीफ सीजन के लिए पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है। वरगवां रैक पॉइंट में 2500 मैट्रिक टन के चार रैक यूरिया पहुंच चुके हैं। इस खाद का वितरण जिले की विभिन्न प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, मार्कफेड गोदाम और प्राइवेट लाइसेंसी विक्रय केंद्रों में किया गया है।

किसान कर्ज पर खाद लेने के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से परमिट बना सकते हैं। नगद खरीद के लिए बैढन के कचनी स्थित मार्कफेड गोदाम, देवसर के जियावन स्थित मार्कफेड गोदाम या प्राइवेट लाइसेंसी विक्रेताओं से खाद प्राप्त कर सकते हैं।

तस्वीरें देखिए…



Source link