रात को घटनास्थल पर पूछताछ करती हुई पुलिस
ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में रविवार देर रात संकरे रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने 19 वर्षीय किशोर पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की और मौके से फ
.
पुलिस ने किशोर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सेवा नगर निवासी छात्र मोहित यादव (19) पुत्र जसवंत यादव किसी काम से जा रहा था। ख्वाजा खानून की दरगाह के पास पहले गाड़ी निकालने की बात पर उसका विवाद एक युवक से हो गया। थोड़ी ही देर में युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और मोहित पर कट्टे के बट से हमला कर दिया।
आरोपी का पता चला, तलाश शुरू
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा कर आरोपियों की जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फायरिंग और मारपीट करने वाले युवक का नाम यश तोमर है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।