दतिया जिले में पुलिस की आपातकालीन सेवाओं को अब और अधिक मजबूती मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भोपाल से रवाना किए गए डायल-112 के 25 नए वाहन रविवार देर रात दतिया पहुंचे। इन वाहनों में 7 स्कॉर्पियो और 11 बोलेरो नियो शामिल हैं, जो आधुनिक उप
.
सायरन बजाते हुए पहुंचे वाहन, सुरक्षा का दिया संदेश
वाहनों का काफिला भोपाल से चलकर दिनारा होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। रास्ते भर सायरन बजाते इन वाहनों ने आम नागरिकों को सुरक्षा और भरोसे का एहसास दिलाया। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इन वाहनों का औपचारिक वितरण किया जाएगा।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात होंगे
कार्यक्रम के बाद डायल-112 के ये नए वाहन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेज दिए जाएंगे। इससे अपराध नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं, आगजनी, महिला सुरक्षा और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया समय में तेजी आएगी।

अब एक ही नंबर पर मिलेगी सभी आपात सेवाएं
डायल-100 की जगह अब डायल-112 सेवा शुरू की गई है। इस एकीकृत व्यवस्था के तहत अब एक ही नंबर पर पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और महिला हेल्पलाइन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यह पहल प्रदेश में आपात सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है।
जिले को सुरक्षा में मिलेगा नया बल
पुलिस अधिकारियाें ने बताया कि नए वाहनों की तैनाती से न केवल पुलिस की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों को त्वरित सहायता भी सुनिश्चित होगी। यह कदम जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।