Last Updated:
Aakash Chopra on Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को अपने हिसाब से मैच चुनने की आजादी होनी चाहिए.

जसप्रीत बुमराह ने तीन मैच खेले और जब भारत 1-2 से पीछे था तो उन्हें आखिरी टेस्ट के लिए आराम दिया गया. चोपड़ा ने कहा कि बुमराह को अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए सभी मैच नहीं खेलने चाहिए और यह इसे लेकर बहस नहीं होनी चाहिए.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
उन्होंने आगे कहा, “वह अपने मैच चुनने जा रहे हैं. यह सही है या गलत यह नैतिक या नैतिक बहस नहीं है, यह मेरी राय है. अगर आपके पास उस स्तर का खिलाड़ी उपलब्ध है, तो उसे तब खेलाएं जब वह खेल सकता है.”
“जसप्रीत बुमराह, एक गेंदबाज के रूप में आप गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को बहुत आसानी से एडजेस्ट कर सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर बुमराह एक बल्लेबाज होते नंबर 4 या ओपनर और कहते कि वह दो मैच खेलेंगे और उसके बाद नहीं खेलेंगे तो यह एक समस्या होती. किसी भी सीरीज में तीन या चार टेस्ट मैचों में गेंदबाजों को घुमाना जरूरी होता है.”
“बुमराह जैसा कोई गेंदबाज नहीं है. उन्हें जबरदस्ती जल्दी रिटायरमेंट की ओर न धकेलें क्योंकि वह 24 कैरेट शुद्ध सोना हैं. वह कोहिनूर हीरा हैं. जितना लंबा वह खेलेंगे उतना ही अच्छा है. मुझे नहीं लगता कि वह बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे लेकिन जितना भी खेलेंगे उसे संभाल कर रखें. यह मेरी भावना है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें