बैतूल के कारगिल चौक पर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा के स्वागत में झंडे लगाने पर विवाद हो गया। भाजपा पार्षद और युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश बड़ोनिया और कांग्रेस के शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया , कांग्रेस पार्षद उमाशंकर दिवान एक द
.
सतीश ने बताया कि आज दोपहर कारगिल चौक पर स्टेशन से पहुंच था कि देखा उमा शंकर दिवान, मोनू बडोनिया दोनों कारगिल चौक पर कांग्रेस के झण्डे लगवा रहे थे तो मैंने जाकर मना किया कि कारगिल चौक पर शहीद स्मारक का स्थल है तथा शासकीय स्थल कारगिल चौक पर बगैर अनुमति के झण्डा लगाना वर्जित है। यहां पर झण्डे नहीं लगाओ, इसी बात को लेकर उमा शंकर दिवान और मोनू बहोनिया ने गाली गलौज कर अभद्र भाषा में बात की। उमा शंकर दिवान ने मुझसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस घटना को लेकर आज आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ भाजपा के कई नेता कोतवाली पहुंचे और कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस पर कोतवाली पुलिस ने मोनू बड़ोनिया और उमाशंकर दिवान के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज किया।
कांग्रेसी बोले- हमने अभद्रता नहीं की इधर, इस घटना के बाद भाजपा नेता सतीश बड़ोनिया का कांग्रेस के झंडे निकालने और कांग्रेसियों से कहा सुनी का वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस घटना की तस्दीक के लिए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर रही है।
मामले में कांग्रेस नेता मोनू बड़ोनिया ने कहा कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की। चौक पर स्वागत यात्राओं के दौरान अकसर लोग झंडे, बैनर लगाते रहे हैं। आज भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा के स्वागत में यहां झंडे लगाए जा रहे थे। वे ही हमें उल्टा धमका रहे थे। उन्होंने तिरंगे का भी अपमान किया है। सदर मुख्य चौराहे पर कारगिल युद्ध के बाद शहीदों की याद में मिसाइल लगाकर चौराहा बनाया गया है।
देखिए तस्वीरें…




