महिलाओं को बाल पकड़कर खींचता, लाठी से पीटता, बाबा के दरबार का वीडियो वायरल!

महिलाओं को बाल पकड़कर खींचता, लाठी से पीटता, बाबा के दरबार का वीडियो वायरल!


Last Updated:

Damoh Tantrik Baba Viral Video: दमोह में एक तांत्रिक भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिलाओं और लड़कियों को सरेआम प्रताड़ित करता दिखा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

महिलाओं को बाल पकड़कर खींचता, लाठी से पीटता, बाबा के दरबार का वीडियो वायरल!
रिपोर्ट- आशीष कुमार जैन

Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक महिलाओं और लड़कियों को भूत-प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर सरेआम यातनाएं दे रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह वह बाबा महिलाओं और युवतियों को प्रताड़ित कर रहा है और लोग तमाशबीन बने खड़े हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

मामला जिले के हटा थाने के तहत आने वाले कांटी गावँ का है, यहां एक तांत्रिक पिछले महीने भर से एक पीपल के पेड़ के नींचे दरबार लगा रहा है. बाबा का दावा है कि वो भूत प्रेत भगाने का काम करता है और ये जानकर लोग उसके दरबार मे पहुंच रहे हैं. इस बाबा के जो वीडियो सामने आए उसमे वो बाकायदा महिलाओं और लड़कियों को पीपल के पेड़ से चिपकाता है. फिर बाल पकड़कर लम्बे समय तक खींचता रहता है. बीच बीच में हांथ में पकड़ी हुई लकड़ी से पिटाई भी करता है.

वीडियो में बाबा के सेवादार भी भगवा कुर्ते में नजर आ रहे हैं और काफी लोग भी ये सब देखते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसी गावं में रहने वाले युवा उम्र के इस बाबा ने कुछ महीनों पहले ही ये सब करना शुरू किया और कुछ ही दिनों में उसके दरबार मे भीड़ जमा होने लगी. सीधे सीधे यातना देने के इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांटी के बाबा को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हुई. इससे पुलिस के संज्ञान में भी ये मामला आया है.

क्या बोले अफसर?
दमोह के एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया के मुताबिक हटा पुलिस को इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं और हटा पुलिस इस बाबा के बारे में पता लगा रही है. अभी तक किसी ने भी कोई लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन जिस तरह के वीडियो सामने आए हैं वो अमानवीयता दर्शाते हैं. लिहाजा इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

महिलाओं को बाल पकड़कर खींचता, लाठी से पीटता, बाबा के दरबार का वीडियो वायरल!



Source link