‘मारुति एस्कुडो’
अब तक, आगामी नई मारुति एसयूवी को ‘मारुति एस्कुडो’ के नाम से जाना जा रहा है, हालांकि इसके लॉन्च के समय इसे एक नया नाम मिलने की उम्मीद है. एसयूवी के ऑफिशियल डिटेल्स इसके लॉन्च पर घोषित किए जाएंगे, लेकिन कई स्पाई इमेज और लीक जानकारी ने पहले ही इस नई कार के लिए मार्केट में काफी बज क्रिएट कर दिया है. यहां मारुति एस्कुडो के बारे में टॉप 10 फैक्ट्स दिए गए हैं जिन्हें आपको इसके डेब्यू से पहले जानना चाहिए.
2. डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी यह भारत में पहली मारुति सुजुकी होगी जो महिंद्रा की बॉर्न-इलेक्ट्रिक XEV 9e और BE 6 एसयूवी में देखी गई उन्नत डॉल्बी एटमॉस ऑडियो तकनीक के साथ आएगी.
4. 4WD सिस्टम ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन को शेयर करने के बावजूद, नई मारुति एसयूवी एस्कुडो 4WD (चार-पहिया ड्राइव) सिस्टम का बेनेफिट ऑफर करेगी.
6. अंडरबॉडी सीएनजी किट लीक जानकारी के अनुसार, मारुति एस्कुडो ब्रांड का पहला मॉडल होगा जिसमें अंडरबॉडी सीएनजी किट प्लेसमेंट होगा, जिससे बूट स्पेस खाली हो जाएगा.
8. एरेना का नया फ्लैगशिप एसयूवी मारुति सुजुकी का एरेना डीलरशिप एस्कुडो के रूप में एक नया फ्लैगशिप एसयूवी प्राप्त करेगा.
10. कीमत की फ्यूचर मारुति एस्कुडो की कीमतें ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के साथ ओवरलैप होने की उम्मीद है. इसका बेस वेरिएंट लगभग 9 या 10 लाख रुपये में कीमत हो सकता है, जबकि फीचर-लोडेड टॉप-एंड ट्रिम लगभग 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया जा सकता है.