रतनजोत के फल खाने से 11 बच्चों को हुई उल्टियां: स्कूल के पास खेलते समय खाए; पांच बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया – Guna News

रतनजोत के फल खाने से 11 बच्चों को हुई उल्टियां:  स्कूल के पास खेलते समय खाए; पांच बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया – Guna News


गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के मारकी महू गांव में सोमवार सुबह रतनजोत के फल खाने से 11 बच्चे बीमार हो गए। इनमें से 5 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि 6 बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर ह

.

खेलते-खेलते खा लिए जहरीले बीज

सुबह स्कूल पहुंचे बच्चे खेलते समय स्कूल के पास लगे रतनजोत के फल खा गए। कुछ देर बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं। ग्रामीणों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान

घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय किया। उनके निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने तुरंत टीम गांव भेजी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची है।

मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरआर माथुर, सीबीएमओ डॉ. शिल्पा टांटिया और जिला महामारी विशेषज्ञ सत्येंद्र रघुवंशी गांव पहुंचे। टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा दी।

प्राथमिक स्तर पर बच्चों का इलाज डॉ. अनुराग भदौरिया और उनकी टीम ने किया। जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों की देखभाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एलएल धाकड़ कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।



Source link