लॉन्च के 90 दिनों में ही सस्ती हो गई टाटा की ये धांसू कार, 1 लाख रुपये तक मिल रही छूट

लॉन्च के 90 दिनों में ही सस्ती हो गई टाटा की ये धांसू कार, 1 लाख रुपये तक मिल रही छूट


नई दिल्ली. लगातार बढ़ते कॉम्पटिशन के बीच, टाटा मोटर्स अगस्त 2025 में चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट दे रही है. हैरानी की बात यह है कि 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट पर लॉन्च के सिर्फ 90 दिनों के भीतर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है. हैचबैक मॉडल लाइनअप वर्तमान में 22 वेरिएंट्स में आता है, जिनकी कीमत 6.89 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

जुलाई में टाटा अल्ट्रोज की सेल
जुलाई 2025 में नई टाटा अल्ट्रोज की कुल 3,905 यूनिट्स बेची गईं, जबकि मारुति बलेनो की 12,503 यूनिट्स और हुंडई i20 की 3,396 यूनिट्स बिकीं. पिछले छह महीनों में, टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज की 16,092 यूनिट्स बेचीं, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी बलेनो और i20 ने क्रमशः 74,104 यूनिट्स और 22,875 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की.

दो इंजन ऑप्शंस
2025 टाटा अल्ट्रोज दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है – 88bhp, 1.2L पेट्रोल और 74bhp, 1.2L CNG. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं. परफॉर्मेंस ओरिएंटेड अल्ट्रोज रेसर 120bhp, 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है. अल्ट्रोज के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी – मारुति बलेनो और हुंडई i20 क्रमशः 90bhp, 1.2L ड्यूलजेट K12N पेट्रोल इंजन, और 83bhp, 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 100bhp, 1.5L डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं.

मई में मिला था मिडलाइफ अपडेट
मई 2025 में मिडलाइफ अपडेट के साथ, टाटा अल्ट्रोज में कई नई विशेषताएं शामिल की गई हैं, जिनमें 10.25-इंच का ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और नेविगेशन डिस्प्ले के साथ, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ, टाटा की इन-कार कनेक्टिविटी तकनीक, सनरूफ, एसी वेंट्स, रियर में यूएसबी चार्जर, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट, छह एयरबैग शामिल हैं.



Source link