सोईकला गांव से सोमवार को 300 श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा शुरू हुई। सरपंच हरि सिंह रावत के नेतृत्व में यात्रियों के लिए 5 बसों की व्यवस्था की गई। यात्रा की शुरुआत घेर हनुमान जी मंदिर से हुई।
.
सरपंच हरि सिंह रावत ने यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया, ब्रजराज सिंह चौहान और पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण मीणा ने यात्रियों को साफा पहनाकर सम्मानित किया। अतिथियों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रियों के लिए भोजन और अन्य जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। श्रद्धालु रामदेवरा, डिग्गी जीवाणी माता, पुष्कर, अजमेर और जोधपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। सोईकला से इस तरह की पहली बड़ी धार्मिक यात्रा है।
यात्रा शुरू होते समय गांव में धार्मिक माहौल था। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए बसों में सवार हुए। यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना और सामूहिक भक्ति भावना को बढ़ावा देना है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी धार्मिक यात्राएं आपसी भाईचारा बढ़ाती हैं। साथ ही सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करती हैं। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।