7 छक्के, 10 चौके, 31 गेंद में 95 रन, माधव कौशिक नाम, गेंदबाजों को कूटना काम

7 छक्के, 10 चौके, 31 गेंद में 95 रन, माधव कौशिक नाम, गेंदबाजों को कूटना काम


Last Updated:

UP T20 League Madhav Kaushik: यूपी टी-20 लीग की धमाकेदार हो चुकी है. ओपनिंग मैच में माधव कौशिक ने तूफानी बल्लेबाजी से सिर्फ 31 गेंदों पर नाबाद 95 रन की शानदार पारी खेली.

7 छक्के, 10 चौके, 31 गेंद में 95 रन, माधव कौशिक नाम, गेंदबाजों को कूटना काममाधव कौशिक

लखनऊ: भारत में हर साल कई टी-20 लीग खेली जाती है और इन टी-20 लीग से निकलकर कई सुपरस्टार्स आईपीएल और फिर भारतीय टीम में भी सिलेक्ट होते हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग और महाराजा टी-20 ट्रॉफी के बाद एक और टी-20 लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है.

यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में माधव कौशिक ने ऐसी पारी खेली कि टूर्नामेंट का मूड सेट हो गया. इसका सारा क्रेडिट 28 साल के माधव कौशिक को जाता है.

View this post on Instagram





Source link