दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच 19, 22 और 24 अगस्त को खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 सीरीज हार चुकी है. ऐसे में उस पर वनडे सीरीज में वापसी करने का दबाव है. हालांकि, छह बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. दक्षिण अफ्रीका अगर ऑस्ट्रेलिया से जीतना चाहता है तो ना सिर्फ उसके सीनियर खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, बल्कि डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवाओं को भी जिम्मेदारी संभालनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
दक्षिण अफ्रीका (संभावित प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी.