Last Updated:
South Delhi Superstarz vs Purani Delhi 6: सुमित कुमार बेनीवाल के पांच विकेट से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से हराया. पुरानी दिल्ली 6 की टीम 138 रन पर सिमट गई. अनम…और पढ़ें

रविवार को खेले गए इस मैच में 185 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 की टीम 18.3 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई. बेनीवाल ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए. अभिषेक खंडेलवाल ने 31 रन देकर चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.
An outstanding all-round performance helped South Delhi Superstarz secure a comfortable win against Purani Dilli-6 in the 25th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏