DPL 2025: सुमित बेनिवाल ने खोला पंजा, साउथ दिल्ली ने पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से रौंदा

DPL 2025: सुमित बेनिवाल ने खोला पंजा, साउथ दिल्ली ने पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से रौंदा


Last Updated:

South Delhi Superstarz vs Purani Delhi 6: सुमित कुमार बेनीवाल के पांच विकेट से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से हराया. पुरानी दिल्ली 6 की टीम 138 रन पर सिमट गई. अनम…और पढ़ें

DPL: बेनिवाल ने खोला पंजा, साउथ दिल्ली ने पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से रौंदाPurani Dilli-6 vs South Delhi Superstarz
नई दिल्ली: सुमित कुमार बेनीवाल के पांच विकेट की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली 6 पर 46 रन से शानदार जीत दर्ज की.

रविवार को खेले गए इस मैच में 185 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 की टीम 18.3 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई. बेनीवाल ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए. अभिषेक खंडेलवाल ने 31 रन देकर चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.



Source link