Maihar Communal Violence: महापंचायत बनी आग का मैदान! मैहर में भीड़ ने कर दिया तांडव, जले कई घर-मकान

Maihar Communal Violence: महापंचायत बनी आग का मैदान! मैहर में भीड़ ने कर दिया तांडव, जले कई घर-मकान


Last Updated:

Maihar Communal Violence News: मैहर के बिगौड़ी गांव में शिवनारायण तिवारी की हत्या के बाद हिंदू महासभा की महापंचायत में माहौल उग्र हो गया. नाराज़ भीड़ ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी, जिससे गांव में तनाव फैल ग…और पढ़ें

महापंचायत बनी आग का मैदान! मैहर में भीड़ ने कर दिया तांडव, जले कई घर-मकानmaihar communal violence
Maihar Communal Violence: मैहर तहसील के बिगौड़ी गांव में एक हत्या के मामले को लेकर रविवार को स्थिति बिगड़ गई. हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक सकल हिंदू महापंचायत के दौरान लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि भीड़ ने हत्या के आरोपियों के मकानों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

हत्या के बाद गहराया मामला
जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को गांव के निवासी शिवनारायण तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में साहिल खान को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, वहीं मोहम्मद इसहाक मदनी, मोहम्मद अंजुम खान, और नगर सैनिक पर मामले को दबाने या गलत दिशा देने के आरोप लगे थे. हत्या के बाद से ही गांव में नाराज़गी और असंतोष की स्थिति बनी हुई थी.

महापंचायत में उग्र हुआ माहौल
रविवार को हिंदू महासभा ने मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महापंचायत बुलाई थी, जो शुरुआती दौर में शांतिपूर्ण रही. लेकिन धीरे-धीरे भीड़ उत्तेजित हो गई और कथित आरोपियों के घरों की ओर कूच कर दिया. देखते ही देखते कुछ मकानों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई.

प्रशासन की तत्काल प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. अब गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है.

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
यह घटना न सिर्फ स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, बल्कि कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन गांववासियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, वहीं हिंदू महासभा का कहना है कि दोषियों को जब तक सज़ा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

महापंचायत बनी आग का मैदान! मैहर में भीड़ ने कर दिया तांडव, जले कई घर-मकान



Source link