Last Updated:
MP Famous Forts: मानसून में वैसे तो राजधानी भोपाल के आसपास ढेर सारी ऐसी जगह मौजूद हैं, जहां आप जन्नत सा नजारा देख सकते हैं. लेकिन, हम आपको ऐसे किलों के बारे में बताएंगे, जिसका इतिहास से गहरा नाता रहा है और पिकनिक मनाने के लिए बेहरीन जगह है.

रानी कमलापति ने अपने हाथों से इस खूबसूरत महल को डुबोकर खुद को जलमग्न कर लिया था और समाधिस्थ हो गई थी. बता दें, भोपाल में कमला पार्क उन्हीं के नाम पर बना है. उसी में उनका एक महल भी मौजूद है.

भोपाल से करीब 46 किमी दूर रायसेन जिले में स्थित रायसेन किला भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां छुट्टियों के दिनों में बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. बारिश के मौसम में किले से हरियाली की चादर ही देखने को मिलती है.

परमार राजवंश के राजा राय पिथौरा ने इस किले को 800 साल पहले बनवाया था. किले का नाम राजा के नाम पर रखा गया. 16वीं शताब्दी में मालवा के सुल्तान बाज बहादुर ने यहा राज किया. मुगल सम्राट अकबर और शेरशाह सूरी ने भी इस किले पर साम्राज्य बनाया था.

राजस्थानी भोपाल के बैरसिया रोड स्थित जगदीशपुर में इतिहास का खजाना है. भोपाल के इतिहास को देखें तो पता चलता है कि जगदीशपुर भोपाल रियासत का हिस्सा था. इस गांव को राजपूतों ने बसाया था. साल 1715 से पहले जगदीशपुर के शासक राजा देवरा चौहान थे.

जगदीशपुर का किला अपनी वास्तुकला के लिए भी पहचाना जाता है. इतिहास में इसकी काफी शानो-शैकत रही है. यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने और खास तौर पर इतिहास से रूबरू होने के लिए आते हैं.

राजधानी भोपाल से लगभग 80 से 90 किमी की दूरी पर स्थित नरसिंहगढ़ शहर अपने आप में एक अलग पहचान रखता है. मालवा क्षेत्र का मिनी कश्मीर कहे जाने वाले नरसिंहगढ़ की रंगत बरसात में देखते ही बनती है.

पहाड़ी पर स्थित नरसिंहगढ़ का किला जहां से पूरा नगर दिखता है. यहां बरसात के मौसम में नगर हरियाली की चादर ओढ़ लेता है और यह अद्भुत नजारा स्वर्ग से कम नहीं लगता. सप्ताह के अंत में यहां सैकड़ों की संख्या में सैलानी प्राकृतिक झरनों और हरियाली का आनंद उठाने पहुंचते हैं.

गिन्नौरगढ़ का किला औबेब्दुल्लागंज से 26 किलोमीटर जो कि सीहोर जिले के बुदनी तहसील में मौजूद है. गिन्नौरगढ़ किला गौंड राजा निजाम शाह ने 12वीं सदी में बनवाया था. यहां पर गौंड राजाओं की मजबूत पकड़ काफी लंबे समय तक रही.

इसके बाद दोस्त मोहम्मद खान ने इस किले पर कब्जा कर लिया था. यह किला ट्रेकिंग के लिए लोगों की पसंदीदा जगह माना जाता है, जहां जंगल के रास्तों से होकर पहुंचना पड़ता है.