अनूपपुर में मादा भालू ने किया किसान पर हमला: भुट्टे की फसल की रखवाली कर रहे थे, बाएं हाथ में आई गंभीर चोट – Anuppur News

अनूपपुर में मादा भालू ने किया किसान पर हमला:  भुट्टे की फसल की रखवाली कर रहे थे, बाएं हाथ में आई गंभीर चोट – Anuppur News



मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक किसान भालू के हमले का शिकार हो गया। घटना कोतमा वन परिक्षेत्र के डूमरकछार के पौराधार में हुई।

.

51 वर्षीय आनंदराम यादव रात में अपनी बांड़ी में लगे भुट्टे की फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान एक मादा भालू अपने शावक के साथ भुट्टा खाने आई। किसान ने जब शोर मचाया तो भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनके बाएं हाथ को अपने मुंह और नाखूनों से घायल कर दिया। इस बीच भालू का शावक भी आनंदराम के कंधे पर रखे कंबल को नोचता रहा।

शोर-शराबे के बाद मादा भालू अपने शावक के साथ पास के जंगल की ओर भाग गई। घायल आनंदराम को पहले बिजुरी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया। वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतमा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती आनंदराम की स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग ने पीड़ित को प्रारंभिक सहायता राशि भी प्रदान की है।



Source link