एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025: भारतीय मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता; जूनियर शूटरों को 5 मेडल मिले

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025:  भारतीय मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता; जूनियर शूटरों को 5 मेडल मिले


  • Hindi News
  • Sports
  • Asian Shooting Championships 2025 Update; India China Iran | Kapil Bainsla

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सौरभ चौधरी, अनमोल जैन और आदित्य मालरा की तिकड़ी ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।

कजाकिस्तान के श्यामकेंट शहर में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। अनमोल जैन, सौरभ चौधरी और आदित्य मालरा की तिकड़ी ने 1735-52x अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वहीं, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की टीम (हू काई, चांगजी यू और यिफान झांग) ने 1744-51x अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की टीम ने 1733-62x अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

सिंगल्स में अनमोल छठे स्थान पर रहे पुरुष सिंगल्स में अनमोल जैन ने फाइनल में 155.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया। क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 580-17x अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इस इवेंट में चीन के हू काई ने गोल्ड, कोरिया गणराज्य के सुहयोन होंग ने सिल्वर और ईरान के आमिर जोहारीखौ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

आदित्य मालरा 579-20x अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में 13वें और ओलिंपियन व एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी 576-15x अंकों के साथ 21वें स्थान पर रहे। भारत के अमित शर्मा ने 588-24x अंकों के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में पहला स्थान हासिल किया, जबकि वरुण तोमर 584-24x अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, दोनों केवल रैंकिंग पॉइंट्स (RPO) के लिए शूटिंग कर रहे थे।

अनमोल जैन ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 155.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया।

अनमोल जैन ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 155.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया।

सीनियर्स में 35 शूटर्स भाग ले रहे हैं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय सीनियर स्क्वाड में 35 निशानेबाज शामिल हैं, जो 15 इवेंट्स में मेडल के लिए हिस्स ले रहे हैं। दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर भी इस दल का हिस्सा हैं। इसके अलावा, 129 भारतीय जूनियर निशानेबाज भी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं

जूनियर शूटरों ने दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीते

पहले दिन भारतीय जूनियर शूटर्स ने दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीते। 17 साल के गिरीश गुप्ता ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ इवेंट में 241.3 अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। इस इवेंट में 14 साल के देव प्रताप ने 238.6 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा, कपिल बैन्सला ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यूथ और जूनियर पुरुष टीमों ने भी सिल्वर मेडल हासिल किए।

जूनियर यूथ टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता।

जूनियर यूथ टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

अल्काराज ने सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीता:इस टूर्नामेंट में उनका पहला खिताब है; सिनर चोट के कारण फाइनल से हटे

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सिनसिनाटी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 जैनिक सिनर को पहले सेट के दौरान चोट के कारण रिटायर होना पड़ा, जिसके बाद अल्काराज को विजेता घोषित किया गया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link