गौशाला में आग लगने से पांच मवेशियों की मौत: धुआं करने के लिए सुलगाई गई थी आग, 3 घंटे में पाया गया काबू – Shahdol News

गौशाला में आग लगने से पांच मवेशियों की मौत:  धुआं करने के लिए सुलगाई गई थी आग, 3 घंटे में पाया गया काबू – Shahdol News


शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम उजरा बरा में रामकृष्ण मिश्रा के घर स्थित गौशाला में बीती रात करीब तीन बजे आग लग गई। इस हादसे में गौशाला में मौजूद सभी पांच मवेशियों की मौत हो गई।

.

मवेशियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेज होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल कर्मियों और पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौशाला के पास ही मिश्रा परिवार का घर होने के कारण आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे और नुकसान होने से बच गया।

थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मवेशियों को मक्खियों से बचाने के लिए गौशाला में धुआं किया गया था। संभवतः इसी कारण आग लग गई। हालांकि, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



Source link