बोतल आधी खत्म होते ही अजय प्रजापति(15) की तबीयत बिगड़ने लगी थी।
मंदसौर के पिपलिया मंडी में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 15 साल के किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय पिता नारूलाल प्रजापति के रूप में हुई है।
.
सोमवार रात अजय को सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। परिजनों ने पड़ोसी डॉक्टर सोनू राठौर को बुलाया। डॉक्टर ने अजय को बोतल लगाई। बोतल आधी खत्म होते ही अजय की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत निजी चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया।
देर रात शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन।
मौत की खबर मिलते ही डॉक्टर फरार मृतक के परिजन हरिओम प्रजापत ने बताया कि बोतल से रिएक्शन होने के कारण अजय की तबीयत बिगड़ी। जैसे ही मौत की खबर मिली, डॉक्टर सोनू राठौर फरार हो गया। उसका मोबाइल बंद है और घर पर ताला लगा है।
मामले की जांच चल रही, डॉक्टर की तलाश जारी पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि डॉक्टर की तलाश की जा रही है और मामले की जांच चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी डॉक्टर अनुभवहीन है। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रात करीब 1 बजे अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंदसौर जिला चिकित्सालय लाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग।