तीर्थ दर्शन ट्रेन 25 अक्टूबर को द्वारका और सारनाथ जाएगी: 6 दिन का रहेगा सफर,13 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, रीवा से 200 लोग जा सकेंगे – Rewa News

तीर्थ दर्शन ट्रेन 25 अक्टूबर को द्वारका और सारनाथ जाएगी:  6 दिन का रहेगा सफर,13 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, रीवा से 200 लोग जा सकेंगे – Rewa News



मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रीवा जिले के 200 बुजुर्गों को 25 अक्टूबर को नि:शुल्क द्वारका और सोमनाथ की यात्रा कराई जाएगी। यह तीर्थदर्शन ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 31 अक्टूबर को लौटेगी।

.

मऊगंज, सतना और मैहर के बुजुर्ग भी जाएंगे

रीवा के साथ मऊगंज जिले के 179, सतना के 200 और मैहर जिले के 200 बुजुर्ग भी इस यात्रा में शामिल होंगे। हर जिले से चार अनुरक्षक तीर्थयात्रियों की देखरेख के लिए साथ जाएंगे।

13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि पात्र बुजुर्ग 13 अक्टूबर तक जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय या नगरीय निकाय में आवेदन कर सकते हैं। आयकर दाता इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। महिला बुजुर्गों को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी।

लॉटरी से होगा चयन

यदि निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आते हैं तो लॉटरी के माध्यम से तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा। यात्रा के दौरान ठहरने, भोजन, पानी, चाय और नाश्ते की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।

बुजुर्गों को रखनी होंगी ये जरूरी चीजें

प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से मौसम के अनुसार कपड़े, दवाएं और जरूरी दैनिक उपयोग की सामग्री साथ रखने की अपील की है।



Source link