बेवजह अक्षर पटेल की छिन गई कुर्सी, रिंकु सिंह बन गए श्रेयस से बेहतर बल्लेबाज

बेवजह अक्षर पटेल की छिन गई कुर्सी, रिंकु सिंह बन गए श्रेयस से बेहतर बल्लेबाज


Last Updated:

एशिया कप की चुनी गई टीम को देखकर लग रहा है कोई पावरफुल शख्स अपने चहेतो को टीम में किसी भी तरह से सेट कर रहा है इसीलिए बिना बात के अक्षर पटेल से उप कप्तान का पद छीन लिया गया, रिंकु सिंह बहुत औसत प्रदर्शन के बाद …और पढ़ें

बेवजह अक्षर पटेल की छिन गई कुर्सी, रिंकु सिंह बन गए श्रेयस से बेहतर बल्लेबाजएशिया कप की टीम का सेलेक्शन हुआ या खिलाड़ियों का रिजेक्शन, कौन देगा जवाब ?
नई दिल्ली. जब भी भारतीय टीम का सेलेक्शन होता है तो अक्सर वो चर्चा का विषय बन जाता है और ये चर्चा तब बहस बन जाती है जब टीम चुनते वक्त एक से ज्यादा ब्लंडर हुए हो. एशिया कप की चुनी गई टीम में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बड़ी गलतियां नजर आएंगी जिसकी वजह से मुंबई में जो कुछ हुआ वो टीम का सेलेक्शन कम रिजेक्शन ज्यादा लग रहा है.

एशिया कप की चुनी गई टीम को देखकर लग रहा है कोई पावरफुल शख्स अपने चहेतो को टीम में किसी भी तरह से सेट कर रहा है इसीलिए बिना बात के अक्षर पटेल से उप कप्तान का पद छीन लिया गया, रिंकु सिंह बहुत औसत प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बचाने में कामयाब रहे और चीफ सेलेक्टर जब टीम का ऐलान करते है तो जितेश शर्मा का नाम पहले आता है जो साफ करता है कि संजु सैमसन टीम के दूसरे विकेटकीपर है और वो ओपनर के तौर पर अपनी जगह खो चुके है.

पहले हार्दिक का शिकार फिर अक्षर पर वार 

आईपीएल से पहले अक्षर पटेल को हार्दिक पंड्या की जगह टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया और तब ये लगा कि जिस तरह का प्रदर्शन अक्षर दे रहे है वो लंबे समय तक टीम के कप्तान बने रहेंगे. भारतीय टीम के उप कप्तान बनने के बाद अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान बना दिया और उनकी अगुआई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. सबकुछ ठीक चल रहा था कि अब एशिया कप आता है तो अचानक अक्षर पटेल की उप कप्तानी छीन ली जाती है. अब सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेल नहीं सकते या कहीं नियम है कि टेस्ट के कप्तान को कम से कम उप कप्तान बनाया जाए . पर ऐसा हुआ और अब  शुभमन गिल ना सिर्फ टीम में हैं साथ ही वो सूर्यकुमार यादव के लिए एक सिग्नल भी है.

क्या श्रेयस से बेहतर हैं शिवम दुबे और रिंकू सिंह ?

श्रेयस अय्यर के रिजेक्शन और रिंकू और शिवम दुबे के सेलेक्शन से दो सवाल खड़े होते है. पहला क्या ये दोनों अय्यर से बेहतर बल्लेबाज है जवाब होगा नहीं अब दूसरा सवाल बल्लेबाजी क्रम को लेकर आता है क्या श्रेयस अय्यर को उपर खिलाकर हार्दिक अक्षर और जीतेश शर्मा से मैच फिनिशर की भूमिका नहीं निभाई जा सकती थी. अब बात शिवम दुबे की जो पूरे आईपीएल में गेंदबाजी ना के बराबर करते है वो बतौर आलराउंडर टीम में जगह बचाने में कामयाब हो जाते है.

संजु से पहले जितेश क्यों ?

चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर जब टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम गिना रहे थे तो उसमें पहला नाम जितेश शर्मा का लिया जाता है जिसको सुनकर हर कोई चौंकता है क्योंकि संजू इससे पहले टीम की पहली पसंद थे पर शुभमन गिल के आने  टीम का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है. गिल और अभिषेक पारी की शुरुआत करते है तो संजू की जगह जाएगी और फिर टीम में इंट्री होगी जितेश की क्योंकि नीचे नंबर पर वो ज्यादा बेहतर योगदान दे सकते है.  साफ है एशिया कप की चुनी गई टीम में सेलेक्शन से ज्यादा चर्चा रिजेक्शन से हो रही है.

homecricket

बेवजह अक्षर पटेल की छिन गई कुर्सी, रिंकु सिंह बन गए श्रेयस से बेहतर बल्लेबाज



Source link