भड़ंगा नदी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 युवक चट्टान पर फंसे: रिटायरमेंट के बाद घर का सामान ले जा रहे थे; पुलिस-ग्रामीणों ने मिलकर किया रेस्क्यू – Betul News

भड़ंगा नदी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 युवक चट्टान पर फंसे:  रिटायरमेंट के बाद घर का सामान ले जा रहे थे; पुलिस-ग्रामीणों ने मिलकर किया रेस्क्यू – Betul News



रात के समय पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण दुर्घटना हो गई।

बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र में भड़ंगा नदी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे बटकीडोह और नारायणपुर के बीच भड़ंगा नदी के रपटे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में पलट गई। ट्रैक्टर में सवार 5 युवकों में से 2 तैरकर बाहर निकल आए, जबकि 3

.

डायल-100 को सूचना मिलते ही चोपना टीआई नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी निश्चल झारिया के निर्देश और एसडीओपी सारणी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में बचाव अभियान शुरू किया गया।

तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा उपकरण और रस्सियों का उपयोग कर नदी के बीच करीब 30 मीटर दूर चट्टान तक पहुंचकर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी युवक ग्राम गुवाड़ी के रहने वाले हैं। वे सुरेश उइके, आदित्य उइके, आयुष उइके, पीयूष उइके और शर्मा भलावी हैं।

बहाव का नहीं लगा अंदाजा, हो गई दुर्घटना युवक अपने पिता की रिटायरमेंट के बाद घर का सामान सारणी से ले जा रहे थे। रात के समय पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण दुर्घटना हो गई। बचाव कार्य में निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, सउनि विनोद इवने, आरक्षक विवेक, सुरेंद्र, प्रवेश और डायल-100 चालक गोविंद शामिल थे। ग्रामीणों में रामप्रसाद मंडल, श्रीवास सिकदार, चित्तरंजन सिकदार, दिलीप घरामी, आरती सिकदार और भगवती सिकदार ने मदद की।



Source link