रायसेन में सौतेली बेटी से रेप, गर्भवती हुई: अबॉर्शन के लिए मां से रुपए मांगे; इनकार किया तो पत्नी के साथ मिलकर हत्या की – Raisen News

रायसेन में सौतेली बेटी से रेप, गर्भवती हुई:  अबॉर्शन के लिए मां से रुपए मांगे; इनकार किया तो पत्नी के साथ मिलकर हत्या की – Raisen News



रायसेन जिले के बमोरी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय सौतेली बेटी से रेप किया। बेटी के गर्भवती होने पर आरोपी ने अपनी मां से गर्भपात के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं मिलने पर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। गला घोंटकर हत्या करने

.

सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य के अनुसार, आरोपी बेटे और उसकी पत्नी ने 10 अगस्त की रात को मां का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने शव को घर के पीछे बाड़े में छिपा दिया था। 15 अगस्त को क्षेत्र में बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर के पीछे से सड़ी हुई लाश बरामद की। शव को भोपाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था।

आरोपी पति पहले से जेल में, पत्नी भी अरेस्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। दुष्कर्म के आरोप में पिता पहले से ही जेल में है। पुलिस ने आरोपी बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग से पांच महीने से रेप कर रहा था पिता जांच और पूछताछ में सामने आया कि 40 वर्षीय आरोपी पिता अपनी नाबालिग सौतेली बेटी से 5 महीने से दुष्कर्म कर रहा था। जब बेटी की तबीयत बिगड़ी तो उसकी मां उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची यह डॉक्टर की जांच में खुलासा हुआ की वह पांच माह की गर्भवती है।

अबॉर्शन करने मां से मांगे थे रुपए पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता और उसकी पत्नी जब बेटी को भोपाल में एक अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां अबॉर्शन के प्रयास के दौरान डॉक्टर ने करीब 50 हजार रुपए मांगे। 10 अगस्त को दोपहर में आरोपी अपनी मां के पास पहुंचा और रुपए की मांग की। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से मां ने रुपए देने से इनकार कर दिया। मां ने कहा कि मैं स्वयं गरीब महिला हूं और दूसरों के यह काम करती हूं।

इसके बाद 10 अगस्त की रात को आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां का गला घोटकर हत्या कर लाश को घर के पीछे बाड़े में ठिकाने लगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे पर 376 दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसकी पत्नी को भी सोमवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया।



Source link