Last Updated:
शुभमन गिल एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेंगे. कई फैंस को यह बात रास नहीं आ रही है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, टी20 मैच में किसी और की कप्तानी में खेलता नजर आए.

भारतीय टीम लंबे समय से अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान का फॉर्मूला आजमाती रही है. कई ऐसे मौके आए जब टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का भारतीय कप्तान अलग-अलग रहे. आज की तारीख में ही बात करें तो भारत के तीन अलग-अलग कप्तान हैं. टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल हैं तो टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है. वनडे मैच भारत ने 4 महीने से नहीं खेला है लेकिन जब टीम ने इस फॉर्मेट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो कप्तान रोहित शर्मा थे. रोहित टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में फिर से मैदान पर उतरने को तैयार हैं. अगर चयनकर्ता उन्हें कप्तानी से हटाते नहीं तो कोई वजह नहीं कि भारत अगला वनडे मैच रोहित की कप्तानी में खेलता नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह आम बात…
ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ भारत ही अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखता है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से लेकर पाकिस्तान तक में यह चलन अब आम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे और टेस्ट मैच पैट कमिंस की कप्तानी में खेलती है. जब बात टी20 मैचों की आती है तो ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होती है. दिलचस्प बात यह है कि टी20 फॉर्मेट में पैट कमिंस अपने से जूनियर मिचेल मार्श की कप्तानी में खेलते हैं. इसी तरह वनडे-टेस्ट में मार्श के कप्तान पैट कमिंस होते हैं.
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह. रिजर्व प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें