कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते नगर के जनप्रतिनिधि।
बीना नगर पालिका की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर 24 अगस्त को आयोजित होने वाला गौरव दिवस समारोह अनिश्चितता के घेरे में है। पिछले तीन महीनों से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
.
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष लता सकवार और उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया ने पार्षदों के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार हेमराज मेहर को पत्र सौंपा है। पत्र में बताया गया है कि ग्राम कुरुवा में स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा नहीं डाला जा पा रहा है। इसके चलते शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं।
दो दिन का दिया अल्टीमेटम
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ग्रामीणों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग भी नहीं मिल रहा है। परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में इस समस्या का समाधान नहीं निकला तो गौरव दिवस का आयोजन रद्द कर दिया जाएगा।
बैठक में पार्षद जितेंद्र बोहरे, वीडी रजक, हरिओम चौबे, कैलाश कुशवाहा, नवीन साहू, प्रहलाद यादव, अशोक राय, शुभम तिवारी और सीएमओ विनय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर विशेष समारोह की योजना बनाई थी। अब सबकी नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह दो दिन के भीतर सफाई की समस्या का समाधान कर पाता है या नहीं।