झज्जर की बेटी ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज: कजाकिस्तान में शूटिंग एशियन चैंपियनशिप; पिता बोले-ओलिंपिक में भी मेडल लाएगी बेटी – Jhajjar News

झज्जर की बेटी ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज:  कजाकिस्तान में शूटिंग एशियन चैंपियनशिप; पिता बोले-ओलिंपिक में भी मेडल लाएगी बेटी – Jhajjar News


मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के साथ सुरुचि फोगाट और सौरभ चौधरी।

झज्जर जिले के गांव सासरौली की बेटी सुरुचि फोगाट ने कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में बुधवार को मिक्स्ड इवेंट में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इसके अलावा उनके साथ बागपत के सौरभ चौधरी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

.

इससे पहले भी सुरुचि ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। लगातार दूसरे दिन पदक जीतने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है और लोग उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शूटिंग एशियन चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान के शिमकेंट में किया जा रहा है। जहां पर बीते दिन मंगलवार को भी भारत ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। जिसमें मनु भाकर ने एक सिंगल और टीम इवेंट में मनु, पलक गुलिया और सुरुचि फोगाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सुरुचि फोगाट।

नेशनल चैंपियनशिप में जीते थे 6 मेडल

सुरुचि का जन्म 28 अप्रैल 2006 को झज्जर जिले के गांव सासरौली में हुआ था। इनके पिता इंद्र फोगाट आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर्ड हैं। सुरुचि ने 2019 से शूटिंग करना शुरू किया था। सुरुचि ने पहला मेडल नेशनल चैंपियनशिप में 2022 में जीता था, जिसमें 6 मेडल, इनमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल था।

इसके अलावा सुरुचि ने अंतर राष्ट्रीय शूटिंग गेम्स में अर्जेंटीना में आयोजित वर्ल्ड कप 2025 में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। जिनमें गोल्ड इंडिविजुअल में जीता था। उससे पहले 2025 में नैशनल गेम्स में दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है। सुरुचि अब तक 30 मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।

पिता बोले- ओलिंपिक में भी मेडल लाएगी बेटी

सुरुचि फोगाट के पिता इंद्र फोगाट ने मेडल जीतने पर कहा कि उन्हें बेटी पर गर्व है और अब सुरुचि के आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि सुरुचि ने कम समय में ही अपना नाम कई बड़े मुकाम कर लिया हैं।

उनके पिता का कहना है कि अब तो बेटी के ओलिंपिक में मेडल का इंतजार रहेगा और बेटी पर भरोसा है कि वह आने वाले ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेगी और देश की झोली में मेडल डालेगी।



Source link