Last Updated:
Who is Pitta Arjun Tendulkar: आंध्र प्रीमियर लीग में बीती रात काकिंदा किंग्स के लिए खेलते हुए पी. अर्जुन तेंदुलकर ने भीमावरम बुल्स के खिलाफ 12 गेंद में 31 रन ठोक दिए.

अर्जुन की ताबड़तोड़ ओपनिंग
पिट्टा अर्जुन तेंदुलकर
12 गेंदो में ठोके 31 रन
दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंदों की पारी में तीन शानदार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के उड़ाए. 31 रन की पारी में हर शॉट बिजली की रफ्तार सा तेज था. स्ट्राइक रेट 258 से भी ऊपर. जरा सी कमजोर गेंद नहीं दिखी कि उस पर चढ़कर खेल गए. गेंदबाज हैरान थे तो दर्शक रोमांचित. ऑक्शन में ककिंदा किंग्स ने उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीदा था.
View this post on Instagram