Last Updated:
वेंकटेश प्रसाद का कहना है कि उनके लिए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की खोई हुई गरिमा को वापस लाना पहली प्राथमिकता होगी. प्रसाद ने कहा कि चिन्नास्वामी में क्रिकेट की वापसी कराने पर भी उनकी नजर है. भारत का यह तेज…और पढ़ें

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने घोषणापत्र जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सच कहूं तो यह (भगदड़) कुछ ऐसा है जो नहीं होना चाहिए था. हमें (राज्य) सरकार के साथ संपर्क में बहुत सक्रिय होना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में जल्द से जल्द मैच खेले जाएं.’ प्रसाद ने संकेत दिया कि उनके उम्मीदवारों के पैनल में 16 सदस्य होंगे। हालांकि उन्होंने इस समय उनके नाम बताने से परहेज किया.
बकौल वेंकटेश प्रसाद , ‘हमने देखा है कि हर अंतरराष्ट्रीय मैच बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है. यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित स्थल है – चिन्नास्वामी स्टेडियम जो पिछले 50 वर्षों से खड़ा है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है जहां अंतरराष्ट्रीय मैच बाहर स्थानांतरित किए गए हों. यह अच्छी बात नहीं है.’वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) के साथ भी कोच के रूप में काम किया था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें