Last Updated:
इस एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था, लेकिन वह क्रिकेटर के साथ रिश्ते में आते ही उनकी जिंदगी बदल गई.

नई दिल्ली. बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है. जहां क्रिकेटरों का जलवा मैदान पर दिखता है, वहीं उनका दिल कई बार बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं पर आ गया. कई रिश्ते शादी के बंधन तक पहुंचे, तो कुछ सिर्फ अफेयर की कहानियों में सिमट गए. मंसूर अली खान पटौदी- शर्मिला टैगोर, युवराज सिंह-हेजल कीच से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा तक कई नाम इस लिस्ट में सामिल हैं. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिसके पोस्टर को देखने के बाद क्रिकेटर ऐसा लट्टू हुआ कि दोस्ती नहीं पहली ही नजर में बीवी बनाने की ठान बैठा.

ये लव स्टोरी और किसी की नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की है. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक तरफ जहां हरभजन को पहली नजर में ही प्यार हो गया था, वहीं गीता ने हां कहने से पहले एक अजीब शर्त रख डाली. शर्त को हरभजन ने पूरा किया. गीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस रोमांटिक कहानी के सभी राज खोल दिए. फोटो साभार-@geetabasra/Instagram

भारती टीवी पर बात करते हुए गीता ने अपनी और हरभजन सिंह की लव स्टोरी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि हरभजन ने उनका एक पोस्टर देखा और यह उनके लिए पहली नजर का प्यार था. उन्होंने तुरंत अपने दोस्त और क्रिकेटर युवराज सिंह से मेरा नंबर मांगा. गीता ने कहा, ‘युवी (युवराज) के एक्टर्स में बहुत सारे दोस्त हैं. इसलिए हरभजन ने उन्हें मैसेज किया, लेकिन गीता ने शुरू में जवाब नहीं दिया, क्योंकि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.’ फोटो साभार-@geetabasra/Instagram

गीता ने आगे बताया, ‘उस समय भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. कुछ दिनों बाद, मैंने मैसेज किया, ‘बहुत बढ़िया! बधाई हो!’ और फिर से हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई. जब हम दोनों मिले तो हरभजन ने साफ कह दिया ‘मुझे दोस्ती नहीं करनी, शादी करनी है और वो भी सिर्फ तुझसे.’ फोटो साभार-@geetabasra/Instagram

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह हैरानी भरा था. गीता ने कहा, ‘उस वक्त मैं सिर्फ 21 साल की थीं और करियर की शुरुआत कर रही थीं. उस दौर में अगर किसी एक्ट्रेस को किसी के साथ देखा जाता तो उसके करियर पर असर पड़ता था. इसी वजह से उन्होंने रिश्ता आगे बढ़ाने में वक्त लिया.’ उन्होंने बताया कि शादी की खबरों की वजह से मुझे 4 फिल्मों से निकाल दिया गया था. फोटो साभार-@geetabasra/Instagram

हरभजन के जज्बात को गीता ने गंभीरता से तब लिया जब उन्होंने उनके करेक्टर और परिवारवालों की राय को महत्व दिया. गीता ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा था कि जिस दिन तुम 300 विकेट ले लोगे, मैं हां बोल दूंगी’. फोटो साभार-@geetabasra/Instagram

‘कुछ ही दिनों बाद, उन्होंने यह कर दिखाया. फिर मैंने सोचा, चलो एक मौका देते हैं. मेरे दोस्तों ने बताया कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं. स्टार होने के बावजूद उनमें अहंकार नहीं है. वह जमीन से जुड़े हैं और पंजाबी भी हैं, जो मेरे परिवार के साथ तालमेल के लिए जरूरी था.’ फोटो साभार-@geetabasra/Instagram

आखिरकार दोनों ने 2015 में शादी की. गीता ने बताया कि अंतिम फैसला लेने से पहले उन्होंने यह सोचा कि क्या वह इस इंसान के साथ जिंदगी बिता सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हमें बस यही जानना होता है कि क्या मैं अपनी पूरी जिंदगी इस इंसान के साथ बिता सकती हूं. भज्जी स्टार होते हुए भी बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं और यही मुझे उनके करीब ले आया’. फोटो साभार-@geetabasra/Instagram