ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के वापू दंडी की गोठ में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक का शव एक दिन पुराना है और उसके परिजनों ने उसके दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है। मृतक युवक के फांसी पर लटके होने की सूचना उसके दोस्त ने पुलिस और परिजनो
.
मुरैना निवासी 20 वर्षीय अजीत धाकड़ पुत्र कल्याण सिंह धाकड़ कुछ दिन पहले ही अपने साथी करतार के साथ ग्वालियर में बड़ा पाव का काम करने के लिए आया था। यहां पर वह करतार धाकड़ व उसके भाई के साथ रह रहा था। करतार ने पुलिस को सूचना दी कि अजीत ने फांसी लगा ली है। मृतक अजीत के ताऊ सोने राम ने करतार पर हत्या का आरोप लगाया है।
माधौगंज थाना इंचार्ज दिव्या तिवारी का कहना है
सूचना प्राप्त हुई थी कि वडा पाव का काम करने वाले एक युवक ने अपने दोस्त के घर पर फांसी लगा ली है। जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।