संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय टास्क फोर्स वन वृत्त इंदौर की बैठक गूगल मीट के माध्यम से आज संभागायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने इंदौर संभाग में टास्क फोर्स के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक मे
.
संभागायुक्त सिंह ने बैठक में कहा कि सेंधवा और बड़वानी वन मण्डलों की वन भूमि पर अपात्र कब्जाधारियों के बेदखली हेतु वन, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाए। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की सीमा पर खैर वनोपज की तस्करी पर नियंत्रण के लिए वन विभाग के साथ पुलिस विभाग सतर्कता दिखायें। साथ ही खण्डवा वन वृतत के बड़वाह वन मण्डल में वन अधिकार क्षेत्र में उल्लेखित भूमि का रकबावार सर्वे सीमांकन का कार्य जिला स्तर पर किया जाये, ताकि भविष्य में अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो। बैठक में सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को वन अमले द्वारा समझाइश देने के बावजूद भी जो लोग लगातार असहयोग करते हैं उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होना चाहिए।
अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी
बैठक में निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर दोषियों को कारावास और जुर्माना, दोनों से दंडित किये जाने की कार्रवाई की जाये। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जाये। अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र में वन अमले, पुलिस बल एवं प्रशासन के साथ सामूहिक गस्ती की जाये। बताया गया कि खण्डवा जिले के वन परिक्षेत्र गुडी सामान्य अंतर्गत जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा 2130 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।