847 इंटरनेशनल विकेट… कोचिंग की पिच पर उतरना चाहता है खूंखार गेंदबाज

847 इंटरनेशनल विकेट… कोचिंग की पिच पर उतरना चाहता है खूंखार गेंदबाज


Last Updated:

Stuart Broad eyes coaching role: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ब्रॉड कॉमेंट्री में किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन लगता है कि इससे …और पढ़ें

847 इंटरनेशनल विकेट... कोचिंग की पिच पर उतरना चाहता है खूंखार गेंदबाजस्टुअर्ट ब्रॉड कोच बनकर तैयार करना चाहते हैं खूंखार गेंदबाज.
नई दिल्ली. स्टुअर्ट ब्रॉड कोच बनना चाहते हैं. कोचिंग के जरिए उनकी नजर जोफ्रा आर्चर और जिमी एंडरसन जैसे गेंदबाज तैयार करने पर है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 847 विकेट ले चुके ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में अपने हमवतन एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. ब्रॉड ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की से बात की है और अंडर-17 तथा अंडर-19 खिलाड़ियों को तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है. ब्रॉड वही तेज गेंदबाज हैं जिनके एक ओवर में युवराज सिंह ने छह छक्के जड़ दिए थे.

टेस्ट क्रिकेट में 604 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड (Sturat Broad) ने द टेलीग्राफ से कहा, ‘निश्चित रूप से में कोचिंग से जुड़ना चाहता हूं. मैंने रॉब की से इस बारे में बात की है कि जब कार्यक्रम अनुकूल हो तो मैं इंग्लैंड की टीम में युवा गेंदबाजों के साथ काम करना चाहता हूं.’ ब्रॉड ने कहा कि हालांकि उन्होंने कोचिंग में कदम रखने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल की शुरुआत में कोचिंग से जुड़ सकते हैं.

पहले भी कोचिंग दे चुके हैं ब्रॉड
बकौल स्टुअर्ट ब्रॉड, ‘मैंने कोचिंग के लिए कोई लक्ष्य या तारीख या भविष्य के बारे में कुछ तय नहीं किया है, लेकिन पूरी संभावना है कि अगले साल से मैं कोचिंग में अधिक समय दे सकता हूं.’ ब्रॉड के लिए कोचिंग नई चीज नहीं है. वह लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार थे. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीतकर अपना पहला आईसीसी विश्व खिताब जीता था. उनका मानना है कि वह इंग्लैंड टीम में युवा गेंदबाजों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. ब्रॉड की दूसरी इच्छा एक अच्छा कमेंटेटर बनने की है और उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रवि शास्त्री की आवाज बहुत आकर्षक है.

‘कमेंट्री में पोंटिंग और शास्त्री से सीखता रहता हूं’
उन्होंने कहा, ‘रिकी पोंटिंग विस्तार से बहुत अच्छा विश्लेषण करते हैं. रवि शास्त्री का लहजा शानदार हैं. मैं इन लोगों से सीखता रहता हूं.अभी मैं पूरी तरह से इसी पर अपना ध्यान लगा रहा हूं. मैं अभी उस स्तर का कमेंटेटर नहीं हूं लेकिन मैं सहज महसूस करता हूं.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

847 इंटरनेशनल विकेट… कोचिंग की पिच पर उतरना चाहता है खूंखार गेंदबाज



Source link