एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में खेला जाना है. सुनील गावस्कर ने इस टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन शेयर की है. गावस्कर की प्लेइंग इलेवन कई क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर सकती है क्योंकि उन्होंने संजू सैमसन को मिडिलऑर्डर में जगह दी है. लिटिल मास्टर ने संजू को जगह देने की वजह भी बताई. उन्होंने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा कि संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर मैच की स्थिति के आधार पर बदल सकता है, जिससे टीम को फायदा होगा. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने जब टीम का ऐलान किया तब विकेटकीपर जीतेश शर्मा का नाम पहले लिया था. संजू सैमसन का नाम बाद में आया था. यह एक तरह से संकेत था कि सेलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है, उसमें विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद जीतेश शर्मा हैं.
सुनील गावस्कर की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह. रिजर्व प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.