छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को ट्रक के पिछले हिस्से से एक कार टकरा गई। दोपहर 12:45 बजे फोरलेन स्थित केडी ब्रिज हादसा हुआ। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जिसमें मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए।
.
मृतकों में 45 वर्षीय संतोषी राजावत और उनका 27 वर्षीय बेटा आशीष राजावत शामिल हैं। घायलों में संतोषी की 24 वर्षीय बेटी आकांक्षा, 19 वर्षीय बेटा आयुष और 46 वर्षीय द्रोपदी सिंह हैं।
शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में जा रहे थे परिवार नौगांव थाना क्षेत्र के चौबारा गांव का रहने वाला है। वे पन्ना में मामा के घर शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। आकांक्षा और आयुष की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।