मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दतिया संभाग में मेंटेनेंस कार्य के चलते गुरुवार को बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी और 33/11 केवी सबस्टेशन पर मेंटेनेंस होगा।
.
इस दौरान डगरई और बीकर सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर प्रभावित रहेंगे। प्रभावित क्षेत्रों में शास्त्री नगर, बीकर अबादी, गुजरी अबादी, सिलोरी अबादी और उरीना अबादी शामिल हैं। इसके अलावा कोटरा, सोनागिर, ठाकुरपुरा, बगेंदरी, जिगना और धीरपुरा अबादी क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।
इन क्षेत्रों में रहेगा असर पंप फीडर्स में पचोखरा, हिंडोरा, डंगरा और कमरारी क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सुरक्षा कारणों से संबंधित फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में 18 घंटे तक विद्युत आपूर्ति सीमित रह सकती है।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें।