भिंड शहर के मीरा नगर में रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति पर अशोभनीय मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
शास्त्री कॉलोनी निवासी के बीच शादी के कुछ समय बाद ही विवाद शुरू हो गया था। दोनों बीते सात साल से अलग रह रहे हैं। रिश्तों में चल रही खींचतान अब तक खत्म नहीं हो पाई है।
रिश्तेदारों को भी भेजे मैसेज
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को पति ने अपनी पत्नी को लेकर अभद्र भाषा वाले मैसेज भेजे। ये मैसेज सिर्फ पत्नी को ही नहीं, बल्कि उसके ससुर और अन्य नाते-रिश्तेदारों के मोबाइल पर भी भेजे गए।
पत्नी ने किया समझौते से इंकार
महिला को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, वह तुरंत महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने बताया कि फरियादिया की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।