भोपाल के 50 इलाकों में बिजली गुल रहेगी: म्यूजियम में फोटो एग्जीबिशन; जानिए आज शहर में क्या खास रहेगा – Bhopal News

भोपाल के 50 इलाकों में बिजली गुल रहेगी:  म्यूजियम में फोटो एग्जीबिशन; जानिए आज शहर में क्या खास रहेगा – Bhopal News



इन इलाकों में बिजली कटौती होगी

  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कोलार इलाके के हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1, 2, 3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, सिवाय-7, ओप्टल कुंज, पुलिस हाउसिंग समेत ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, अरविंद विहार, रामेश्वरम, बाग सेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार, पार्थ सारथी, सिल्वर स्टेट एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पीएंडटी कॉलोनी, 228 क्वार्टर, संजय कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरन्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीग ग्लोरी, लोट्स फेस-1 एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान टेकरी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ओम नगर एवं आसपास।



Source link