हीरो ने लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत 1 लाख रुपये

हीरो ने लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत 1 लाख रुपये


Last Updated:

हीरो ने Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट 1 लाख रुपये में लॉन्च किया, इसमें ग्लैमर X वाला 124.7cc इंजन और सिंगल-चैनल ABS है. TVS Raider इसका प्रतिद्वंदी है.

हीरो ने लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत 1 लाख रुपये
नई दिल्ली. ग्लैमर X के लॉन्च के तुरंत बाद, हीरो ने चुपचाप अपनी वेबसाइट पर Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट को 1 लाख रुपये की कीमत पर अपडेट किया है. Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS है. इस वेरिएंट की कीमत टॉप-स्पेक वेरिएंट से 2,000 रुपये कम है. हीरो Xtreme 125R को नया वेरिएंट मिला है. Xtreme का इंजन ग्लैमर X के साथ शेयर किया गया है.

स्प्लिट-सीट सेटअप
Xtreme 125R हमेशा से स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ उपलब्ध रहा है, जो इसके स्पोर्टी और यंग्स्टर को ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है. अब, हीरो ने चुपचाप अपनी वेबसाइट पर एक नया सिंगल-सीट वेरिएंट अपडेट किया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. यह स्प्लिट-सीट IBS वेरिएंट (98,425 रुपये) के ऊपर बैठता है लेकिन स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट (1.02 लाख रुपये) के ठीक नीचे आता है.

ग्लैमर X टॉप-वेरिएंट जितना महंगा
1 लाख रुपये की कीमत पर, यह हाल ही में लॉन्च किए गए ग्लैमर X टॉप-वेरिएंट जितना ही महंगा है. हालांकि, ग्लैमर X में राइड-बाय-वायर और क्रूज़ कंट्रोल तकनीक है, जबकि Xtreme 125R में सिंगल-चैनल ABS है.

इंजन और पावर
सिंगल-सीट वेरिएंट राइडर और पिलियन कंफर्ट के मामले में एडिशनल फीचर्स ऑफर करता है लेकिन स्प्लिट-सीट वेरिएंट की स्पोर्टी अपील को छोड़ देता है. TVS Raider भी एक सिंगल-सीट वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 93,865 रुपये है. Xtreme 125R को वही 124.7cc इंजन से पावर्ड किया गया है जो ग्लैमर X में है, जो 11.5hp और 10.5Nm का प्रोडक्शन करता है, और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

हीरो ने लॉन्च किया Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट, कीमत 1 लाख रुपये



Source link