BCCI सलेक्टर को हटाने की तैयारी में, अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू …

BCCI सलेक्टर को हटाने की तैयारी में, अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू …


Last Updated:

BCCI reportedly made major decisions In selection committee: भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को उनके कार्यकाल में लिए गए कड़े फैसले का इमाम दिया जाएगा.

BCCI सलेक्टर को हटाने की तैयारी में, अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू ...गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर
नई दिल्ली. BCCI ने भारतीय पुरुष चयन समिति के संबंध में बड़े फैसले किए हैं जिसमें अध्यक्ष अजीत अगरकर को जून 2026 तक कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को IPL 2025 की शुरुआत से पहले बढ़ाए जाने की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इस बीच खबर ये भी है कि एक सलेक्टर को मौजूदा समिति से बाहर किया जा सकता है.

अगरकर को 2023 में चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया था और उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय पुरुष टीम ने 2024 ICC पुरुष T20 विश्व कप जीतकर अपनी ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म. इस साल की शुरुआत में उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती और 2023 ODI विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचे.  इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट टीम का लगातार सलेक्शन किया. पिछले 9 महीनों में तीन महान क्रिकेटरों ने संन्यास लिया, जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. उनकी अनुपस्थिति में शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज ड्रॉ की.

एक BCCI अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीता और चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. BCCI ने उनका अनुबंध जून 2026 तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कुछ महीने पहले इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.”

BCCI एक चयनकर्ता को हटाएगा

रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI मौजूदा चयन समिति से काफी खुश है, जिसमें अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं. हालांकि, बोर्ड एक नए चेहरे की तलाश में है और सितंबर में होने वाली सालाना आम बैठक के दौरान एक बदलाव कर सकता है. शरथ, जिन्हें जनवरी 2023 में जूनियर सलेक्शन पैनल से सीनियर पुरुष समिति में प्रमोशन दिया गया था. उनकी जगह एक नए सदस्य को लिया जा सकता है.

हालांकि यह निश्चित नहीं है कि दास और बनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाएगा या नहीं. दूसरी ओर रात्रा अगले महीने एक साल पूरा करेंगे, जिन्हें सितंबर 2024 में समिति में नियुक्त किया गया था.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

BCCI सलेक्टर को हटाने की तैयारी में, अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू …



Source link