Last Updated:
Kids Sharp Brain Home Remedy: पीपल के पत्तों के चमत्कारिक फायदे जानिए. बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने से लेकर इम्यून सिस्टम मजबूत करने तक, परंपरा और आयुर्वेद दोनों में लाभकारी.
आध्यात्मिक और औषधीय महत्व
लोकल 18 से बातचीत में रोपणीय प्रभारी विष्णु तिवारी ने बताया कि पीपल का पेड़ न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि औषधीय गुणों के कारण भी खास माना जाता है. हिंदू मान्यताओं में पीपल में भगवान विष्णु का वास बताया गया है. यही नहीं श्रीकृष्ण ने गीता में स्वयं कहा है की मैं वृक्षों में अश्वत्थ (पीपल) हूँ. मान्यता है कि पीपल में 33 करोड़ देवी-देवताओं का स्थल होता है.
बघेलखंड क्षेत्र में लंबे समय से यह परंपरा रही है कि पीपल के तीन से चार पत्ते चबाने से बुद्धि का विकास होता है. माना जाता है कि हफ्ते भर में ही इसका असर दिखने लगता है और बच्चों की स्मरणशक्ति तेज़ होने लगती है.
पीपल के पत्ते का स्वाद कसैला होता है जो सीमित मात्रा में सेवन करने पर पाचन के लिए लाभकारी है. पुराने समय से बच्चों के पेचिश में इसके बीजों का प्रयोग किया जाता रहा है. बीज और पत्तों का रस पेट की समस्याओं में भी असरदार माना जाता है.
इतना ही नहीं पीपल के फलों को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर शहद के साथ सेवन किया जाए तो यह शरीर में एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो शरीर को रोगों से बचाते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखते हैं.
परंपरा से विज्ञान तक
आध्यात्मिकता और चिकित्सा दोनों दृष्टियों से पीपल का पेड़ अद्भुत है. यही कारण है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग इसके पत्तों और बीजों का सेवन करते हैं और इसे जीवन का अमूल्य उपहार मानते हैं.