भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आगर-मालवा, देवास, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, रीवा, सतना, सीधी, नरसिंहपुर, उमरिया और बालाघाट में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में तवा डैम का जलस्तर बढ़ने पर गेट खोले गए. लगातार हो रही वर्षा के चलते निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है.
इंदौर के जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर जाने वाले रास्ते पर लगातार बारिश के कारण एक पुराना मकान भरभराकर ढह गया. हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
खंडवा की कावेरी नदी में पानी का तेज बहाव देखने को मिला. इस दौरान नदी पार कर रही एक महिला बहने लगी. लेकिन साथ चल रहे लोगों ने समय रहते पकड़कर उसकी जान बचा ली.
देवास (कन्नौद) – 109 मिमी (सबसे ज्यादा)
बालाघाट (परसवाड़ा) – 79.3 मिमी
सिवनी (केओलारी) – 78 मिमी
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के निचले जिलों से ट्रफ लाइन गुजर रही है और अरब सागर में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते बारिश का दौर जारी है. अगले 4 दिनों तक कई जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश और वज्रपात): बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा
हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर
अधिकतम तापमान: ग्वालियर – 35°C (सबसे ज्यादा), श्योपुर/खजुराहो – 34.4°C, नौगांव – 33.8°C, दतिया – 33.5°C, रीवा – 32.6°C
बड़े शहरों का पारा
जबलपुर – 31.2°C
इंदौर – 29.8°C
उज्जैन – 29°C