Last Updated:
Special Train for Ayodhya: सिवनी के BJP विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इतिहास रच दिया. 864 श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए उन्होंने अपने खर्चे पर पूरी ट्रेन किराए पर ली. यात्रा में भक्तों ने रामलला के दर्शन क…और पढ़ें
राम लला के दर्शन के लिए पूरी ट्रेन की बुक!गुरुवार को यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं का जत्था लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई और शुक्रवार को दिनभर श्रीरामलला के दर्शन करने के बाद रात को ही यह ट्रेन वापस सिवनी के लिए निकल पड़ी. अनुमान है कि यह जत्था 23 अगस्त की दोपहर तक सिवनी लौट आएगा.
रास्ते में ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के दौरान भक्तों ने जय श्रीराम के नारों से माहौल गूंजा दिया. विधायक के साथ कई बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और समाजसेवी भी इस यात्रा में शामिल हुए.
864 लोगों का यह जत्था विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन कर भाव-विभोर हो गया. शाम को दर्शन संपन्न करने के बाद ट्रेन रात 9 बजे अयोध्या से सिवनी के लिए रवाना हो गई.