इतिहास रचने वाले MLA: अयोध्या दर्शन के लिए BJP विधायक ने पूरी ट्रेन किराए पर ली, 864 श्रद्धालु पहुंचे रामलला के दरबार

इतिहास रचने वाले MLA: अयोध्या दर्शन के लिए BJP विधायक ने पूरी ट्रेन किराए पर ली, 864 श्रद्धालु पहुंचे रामलला के दरबार


Last Updated:

Special Train for Ayodhya: सिवनी के BJP विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इतिहास रच दिया. 864 श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए उन्होंने अपने खर्चे पर पूरी ट्रेन किराए पर ली. यात्रा में भक्तों ने रामलला के दर्शन क…और पढ़ें

रामलला के दरबार पहुंचे 864 श्रद्धालु, BJP विधायक ने पूरी ट्रेन की बुक!राम लला के दर्शन के लिए पूरी ट्रेन की बुक!
सिवनी. आपने नेताओं को अपने समर्थकों के लिए बस या गाड़ी की व्यवस्था करते तो सुना होगा, लेकिन सिवनी से बीजेपी विधायक दिनेश राय ‘मुनमुन’ ने इस बार कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने क्षेत्र के 864 श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराने के लिए पूरी ट्रेन ही किराए पर ले ली.

गुरुवार को यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं का जत्था लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई और शुक्रवार को दिनभर श्रीरामलला के दर्शन करने के बाद रात को ही यह ट्रेन वापस सिवनी के लिए निकल पड़ी. अनुमान है कि यह जत्था 23 अगस्त की दोपहर तक सिवनी लौट आएगा.

इस यात्रा की सबसे खास बात यह है कि इसका पूरा खर्च विधायक दिनेश राय मुनमुन ने खुद उठाया है. यह कोई सरकारी योजना या राजनीतिक फंड से नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत पहल है. यही वजह है कि यह यात्रा चर्चा में है और इसे ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.

रास्ते में ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के दौरान भक्तों ने जय श्रीराम के नारों से माहौल गूंजा दिया. विधायक के साथ कई बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और समाजसेवी भी इस यात्रा में शामिल हुए.

विधायक दिनेश राय का कहना है कि यह कदम उनकी और क्षेत्रवासियों की भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है. श्रद्धालुओं की खुशी देखकर मुझे भी अपार संतोष हो रहा है.

864 लोगों का यह जत्था विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन कर भाव-विभोर हो गया. शाम को दर्शन संपन्न करने के बाद ट्रेन रात 9 बजे अयोध्या से सिवनी के लिए रवाना हो गई.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

रामलला के दरबार पहुंचे 864 श्रद्धालु, BJP विधायक ने पूरी ट्रेन की बुक!



Source link