कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस तरह से पोस्टर लेकर विरोध जताया।
एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के कांचघर चौक पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने ईवीएम और प्रधानमंत्री के पोस्टर जलाए और वोट चोर, गद्दी छोड़ जैसे नारे लगाए।
.
एनएसयूआई के प्रभारी अंचलनाथ ने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र और प्रजातंत्र की हत्या है और भारतीय संविधान के आर्टिकल 324 और 326 का उल्लंघन है।
आम जनता अपना अधिकार समझकर मतदान करती है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कथित तौर पर वोटों की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और शिक्षा व्यवस्था में तमाम तरह की समस्याएं हैं, वहीं केंद्र सरकार इन मुद्दों को छोड़कर अडानी और अंबानी की जेब भरने में लगी है।