Last Updated:
Women’s World Cup: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच अब बेंगलुरू की जगह डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक तय तारीखों पर ही खेला जाएगा.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मैचों की मेजबानी की जाएगी. इसमें तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल और 2 नवंबर को महिला विश्व कप के 13वें एडिशन का फाइनल भी शामिल है. टूर्नामेंट की तारीखें में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच ही खेला जाएगा. बेंगलुरू के अलावा बाकी वेन्यू पर मुकाबले पहले से तय तारीखों पर ही खेले जाएंगे. महिला वर्ल्ड कप के मुकाबलों को एसीए स्टेडियम, होलकर स्टेडियम, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.
The updated match schedule for #CWC25 is out now 🏆All the action starts on 30 September! 🗓️