महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले बेंगलुरू की जगह नवी मुंबई में कराए जाएंगे

महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले बेंगलुरू की जगह नवी मुंबई में कराए जाएंगे


Last Updated:

Women’s World Cup: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच अब बेंगलुरू की जगह डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक तय तारीखों पर ही खेला जाएगा.

महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले बेंगलुरू की जगह नवी मुंबई में कराए जाएंगेस्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा.
नई दिल्ली. आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी में बदलाव किया गया है. नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के लिए चिनास्वामी स्टेडियम की जगह लेने के लिए तैयार है. यह फैसला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैच की मेजबानी से हटने की वजह से लिया गया है. पुलिस ने मैचों के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया, क्योंकि 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मैचों की मेजबानी की जाएगी. इसमें तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल और 2 नवंबर को महिला विश्व कप के 13वें एडिशन का फाइनल भी शामिल है. टूर्नामेंट की तारीखें में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच ही खेला जाएगा. बेंगलुरू के अलावा बाकी वेन्यू पर मुकाबले पहले से तय तारीखों पर ही खेले जाएंगे. महिला वर्ल्ड कप के मुकाबलों को एसीए स्टेडियम, होलकर स्टेडियम, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.





Source link