आरोप… एसपी ने प्रताड़ित किया, क्राइम स्क्वॉड ने केस बिगाड़ा: डेढ़़ करोड़ की डकैती को ट्रेस कर रहे इंस्पेक्टर ने मांगा वीआरएस – Morena News

आरोप… एसपी ने प्रताड़ित किया, क्राइम स्क्वॉड ने केस बिगाड़ा:  डेढ़़ करोड़ की डकैती को ट्रेस कर रहे इंस्पेक्टर ने मांगा वीआरएस – Morena News



मुरैना में एसपी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने वीआरएस(स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए आवेदन दे दिया। दरअसल, अलापुर में भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर एक-दो जुलाई की रात दो बंदूकों समेत नकद 95 लाख रुपए व 60 लाख रुपए के जेवर

.

कार्रवाई के अंतिम दौर में शुक्रवार को स्पेशल टीम के लीडर इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने अचानक एसपी को वीआरएस का आवेदन सौंप दिया। उन्होंने बताया कि एसपी ने उन्हें अपमानित व प्रताड़ित किया।

जानकारी के मुताबिक, विशेष पुलिस टीम ने राजस्थान के नगर गांव से एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद उसके कब्जे से फरियादी राजकुमार यादव के घर से ले जाईं गईं दो बंदूक जब्त हुईं। एक अन्य आरोपी भी नकद 12 लाख रुपए और अपने हिस्से में आए सोने को लेकर पुलिस की गिरफ्त में शुक्रवार को आने वाला था लेकिन उसी बीच उस आरोपी को हाजिर कराने का ताना–बाना बुन दिया गया।

इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने एसपी के समक्ष आपत्ति ली कि आरोपियों को दबोचने की प्रक्रिया के दौरान क्राइम स्क्वाड यदि बदमाशों को उनकी शर्तों पर हाजिर कराएगा तो यह केस कैसे ट्रेस होगा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने क्राइम स्क्वाड प्रभारी अ​भिषेक जादौन को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्रवाई की रिपोर्टिंग टीआई जौरा उदयभान यादव को करें, न कि इंसपेक्टर रामबाबू यादव को। इससे इंस्पेक्टर रामबाबू ने खुद को अपमानित महसूस किया ।

एसपी ने अपमानित किया मैंने शिकायत की कि केस में कुछ लोग चिह्नित कर लिए हैं लेकिन क्राइम टीम केस को खराब कर रही है। ऐसे में मैं काम नहीं कर पाऊंगा। इस पर एसपी ने मुझे अपमानित कर प्रताड़ित किया। मजबूर होकर मैंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया।’ रामबाबू यादव, इंस्पेक्टर, जिला पुलिस बल

चर्चा से हल निकालेंगे इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने शुक्रवार को वीआरएस का आवेदन पेश किया है। वे मेहनती अधिकारी हैं। शनिश्चरा मेला ड्यूटी के बाद उनसे चर्चा की जाएगी। समाधान का प्रयास करेंगे।’ – समीर सौरभ, एसपी, मुरैना



Source link