एशिया कप के उप कप्तान शुभमन गिल बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंट

एशिया कप के उप कप्तान शुभमन गिल बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंट


Last Updated:

Shubman Gill reportedly unwell : भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तबीयत खराब हो गई है. इसी वजह से वो दलिप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे.

एशिया कप के उप कप्तान शुभमन गिल बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंटशुभमन गिल बीमार होने की वजह से दलिप ट्रॉफी से बाहर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के सफल दौरे से वापस लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है. शुभमन इस वक्त अस्वस्थ हैं और चंडीगढ़ में अपने घर पर आराम कर रहे हैं. 1 साल के बाद उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है और अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए उनको टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 19 अगस्त को ही मुख्य चयनकर्ता और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

Cricbuzz के अनुसार शुभमन गिल की हाल ही में फिजियो द्वारा जांच की गई थी. BCCI को उनके स्वास्थ्य के बारे में एक दिन पहले जानकारी दी गई थी. 25 साल के गिल भारत की T20I टीम में उप-कप्तान के रूप में वापस लौटे हैं. हालांकि गिल के टूर्नामेंट के लिए फिट होने की उम्मीद है. बीमारी के कारण वह डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन की शुरुआत करने वाले दलीप ट्रॉफी को छोड़ देंगे. उन्हें नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है.

गिल को एशिया कप का हिस्सा होने के कारण रेड-बॉल टूर्नामेंट को छोड़ने की उम्मीद थी. दलीप ट्रॉफी 2025 28 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर को खत्म होगी. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होता है जब अफगानिस्तान अबू धाबी में हांगकांग का सामना करेगा. इसका मतलब था कि गिल दलीप ट्रॉफी के शुरुआती राउंड में खेल सकते थे. अब वह पूरे टूर्नामेंट को मिस करने की उम्मीद है.

गिल का रिप्लेसमेंट तैयार

नॉर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने पहले ही ऐसी स्थिति की संभावना को देखते हुए गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में शुभम रोहिल्ला को नामित किया था. अंकित कुमार को उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था, अब वह गिल की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभालेंगे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप के उप कप्तान शुभमन गिल बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंट



Source link