मां ने तीन बच्चों समेत खाया जहर: एक मासूम की मौत, गंभीर हालत में मां और 2 बच्चे सतना जिला अस्पताल में भर्ती – Satna News

मां ने तीन बच्चों समेत खाया जहर:  एक मासूम की मौत, गंभीर हालत में मां और 2 बच्चे सतना जिला अस्पताल में भर्ती – Satna News


मध्यप्रदेश की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के इटवां डुडैला गांव में शनिवार की शाम एक मां ने अपने 3 बच्चों समेत जहर खा लिया।

.

गंभीर हालत में चारों को परिजन सतना जिले के मझगवां अस्पताल लेकर आए। उपचार के दौरान एक साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि मां एवं 2 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के प्रयास के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, मां झुमकी (32) ने बेटी बुलबुल (1), चंद्रमा (3) और दीपचंद्र (4) के साथ जहर खाया है। इसमें से एक साल की मासूम बुलबुल ने दम तोड़ दिया।

महिला की हालत गंभीर है।



Source link