मध्यप्रदेश की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के इटवां डुडैला गांव में शनिवार की शाम एक मां ने अपने 3 बच्चों समेत जहर खा लिया।
.
गंभीर हालत में चारों को परिजन सतना जिले के मझगवां अस्पताल लेकर आए। उपचार के दौरान एक साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि मां एवं 2 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के प्रयास के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, मां झुमकी (32) ने बेटी बुलबुल (1), चंद्रमा (3) और दीपचंद्र (4) के साथ जहर खाया है। इसमें से एक साल की मासूम बुलबुल ने दम तोड़ दिया।
महिला की हालत गंभीर है।
