Last Updated:
एबी डिविलियर्स का कहना है कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की एशिया कप टीम से बाहर क्यों रखा गया, इसका सच एक दिन जरूर सामने आएगा. डिविलियर्स ने कहा कि बंद दरवाजों के पीछे सेलेक्टर्स और कोच कप्तान के बीच क्या कुछ ब…और पढ़ें

एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल 360 पर कहा, ‘ यह मुश्किल है दोस्तों. मैं अभी भारतीय टीम का स्क्वॉड देख रहा था. मैं सोच रहा था, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कहां फिट कर सकते हैं, क्योंकि मैंने सारी हेडलाइंस देखी हैं. और कुछ फैंस को नाराज होते देखा है. मेरा मानना है कि श्रेयस सबसे ज्यादा परेशान होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. वह बहुत परिपक्व हो चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी की क्षमता दिखाई है, लेकिन बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है, कौन जानता है? कोई नहीं. न मैं, न आप लोग.’
श्रेयस अय्यर ने भारत की ओर से 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए है. उनके नाम इस फॉर्मेट में आठ अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उन्होंने 133 मैचों में 34.22 की औसत के साथ 3731 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 27 अर्धशतक शामिल हैं.
‘सच कहूं तो मुझे कोई अंदाजा नहीं है’
डिविलियर्स ने कहा, ‘शायद वहां बहुत सारे कप्तान हैं. सच कहूं तो मुझे कोई अंदाजा नहीं है. मैं बस आपको समझाने की कोशिश कर रहा था कि मैं क्या सोच रहा हूं. अगर 50-50 का मामला हो, तो आप हमेशा उस खिलाड़ी की तरफ झुकेंगे जिसके बारे में आपको लगे कि वह दूसरों से सबसे अच्छा प्रदर्शन करवा पाएगा. यह टीम-प्लेयर वाली कॉल है. मुझे यही लगता है. मैं यह नहीं कह रहा कि यह सच है. दरअसल, इस बारे में और सवाल पूछिए और मुझे बताइए कि आप क्या सोचते हैं. शायद सच एक दिन सामने आएगा, और हमें ठीक-ठीक पता चलेगा कि श्रेयस टीम इंडिया की शुरुआती प्लेइंग इलेवन या कम-से-कम स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए क्यों संघर्ष कर रहा है.’
श्रेयस अय्यर का वनडे और टेस्ट में प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने 70 वनडे में 48.22 की औसत से 2,845 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. उनका व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 122 रन है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 14 टेस्ट में 811 रन हैं. टेस्ट में श्रेयस की बैटिंग औसत 36.86 रही है, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें