हैरी पॉटर से प्रेरित होकर खुद का सुपरहीरो बनाया
तनिश सागर के केंद्रीय विद्यालय-1 में कक्षा 9वीं का छात्र है. उसे बचपन से एडवेंचर और सुपरहीरो से जुड़ी कहानियां पढ़ने का शौक रहा है. हैरी पॉटर जैसी कहानियों से प्रभावित होकर उसने सोचा कि अगर दूसरे लोग काल्पनिक किरदार बना सकते हैं तो वह भी अपना सुपरहीरो और विलेन रच सकता है.
सिर्फ 10 साल की उम्र में तनिश ने 26 पेज की अपनी पहली किताब लिखी. इसमें उसने कल्पना की थी कि अगर सुपरहीरो और विलेन असली दुनिया में आ जाएं तो उसका असर समाज पर क्या होगा. इस किताब को काफी सराहना मिली और यहीं से तनिश को लिखने की प्रेरणा मिली.
मेसोफिया – एक नया मैजिकल वर्ल्ड
अपनी नई किताब में तनिश ने पृथ्वी से दूर एक काल्पनिक दुनिया “मेसोफिया” बनाई है. इसमें जादुई शक्तियों वाले लोग रहते हैं, जहां कई तरह की सिटीज़, जंगल और रहस्यमयी शक्तियां मौजूद हैं. कहानी का मुख्य विलेन ड्रेक है, जिसे सिटी से निष्कासित कर दिया गया था. बदले की भावना से वह बुरी शक्तियां हासिल कर इस दुनिया पर राज करना चाहता है.
पब्लिशिंग और इनॉग्रेशन
परिवार का गर्व
मां ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि तनिश गॉड गिफ्टेड है और पढ़ाई में भी अव्वल है. तनिश की छोटी बहन कृष्णा भी भाई से प्रेरित होकर कविताएं लिखने लगी है.
भविष्य का सपना…न्यूरो सर्जन बनना
लेखन के साथ-साथ तनिश का सपना है कि वह आगे चलकर न्यूरो सर्जन बने और दिमाग की बीमारियों का इलाज कर सके. उसकी यह सोच और जुनून उसे बाकी बच्चों से अलग बनाता है.